google.com,pub-4203246791823409 , DIRECT, f08c47fec0942fa0 Gold Price Today

Gold Price Today

 

Gold Price Today


Gold Price Today: अगर आप भी शाद‍ियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, द‍िवाली के बाद शाद‍ियों का सीजन शुरू होने वाला है लेक‍िन सोने और चांदी की मांग में ग‍िरावट बनी हुई है. यह ग‍िरावट आने वाले समय में भी बनी रहेगी और यह घटकर 72000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक आ सकता है. मांग में सुस्‍ती का असर यह हुआ क‍ि सर्राफा बाजार में मंगलवार को कमजोर वैश्‍व‍िक संकेतों के बीच सोने-चांदी की कीमत में दूसरे दिन गिरावट देखी गई. आज 99.9 प्रतिशत प्‍योर‍िटी वाले सोने की कीमत 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले सत्र में यह 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.


चांदी के दाम में 2700 रुपये की ग‍िरावट

चांदी की कीमत भी मंगलवार को 2,700 रुपये की गिरावट के साथ 91,300 रुपये प्रति किलो रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 94,000 रुपये प्रति किलो था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,750 रुपये गिरकर 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार को सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस चेयरमैन र‍िसर्च एनाल‍िस्‍ट (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण कॉमेक्स पर कीमतें 2,600 डॉलर से नीचे बनी रहीं, जिससे सोने पर दबाव बना रहा.

एमसीएक्स पर 75000 से नीचे आया गोल्‍ड


एमसीएक्स में सोना गिरकर 10 अक्टूबर के बाद पहली बार 75,000 रुपये से नीचे आ गया.’ उन्होंने कहा, ‘मौजूदा गिरावट का रुझान बताता है कि आगे भी कमजोरी बनी रह सकती है, अगर कॉमेक्स सोना 2,600 डॉलर से नीचे रहता है और आगामी सत्र में 2,500 डॉलर के स्तर को छूता है, तो कीमतें 72,000 रुपये तक गिर सकती हैं.’ विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 19.90 डॉलर प्रति औंस या 0.76 प्रतिशत गिरकर 2,597.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.

सोने में गिरावट जारी और डॉलर में तेजी आई


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से आर्थिक आशावाद को बढ़ावा मिलने के बीच मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही, जिससे डॉलर में तेजी आई.’ एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को एमसीएक्‍स पर सोने का रेट 71.00 रुपये टूटकर 75351 रुपये पर और चांदी 89182 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. (

Post a Comment

और नया पुराने